सावधान ! अगले 18 घंटे रहें संभलकर, इन 27 जिलों में होगी तूफानी बारिश, आंधी चलने व बिजली-ओले गिरने की चेतावनी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। अप्रैल का पूरा महीना मौसम की इसी आंख मिचौली में बीता। वहीं अब मई महीने में भी मौसम का ऐसा ही कुछ रूख नजर आ रहा है।
दरअसल, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। सोमवार की देर शाम से 2 मई की सुबह साढ 8 बजे तक प्रदेश के कई जिलां के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read More :-
LPG गैस सिलेंडर की कीमत में आई भारी गिरावट, यहां देखिए कितना सस्ता हुआ दामhttps://t.co/TyUAiDUR1O pic.twitter.com/ipuO4ROfsJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 1, 2023
मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को इस अवधि में सावधान रहने के लिए भी कहा है। पूर्वानुमान के मुताबिक, इन जिलों में तेज हवाओं के बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है।
- इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कोरिया, मुंगेली, कोरबा, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, बालोद, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलोदा बाजार और जांजगीर-चांपा जिलों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज अंधड़ बिजली और बारिश व ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए 2 मई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
- इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंदर बिजली और हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read More :-
बाथरूम में Amrapali को नहाते देख Nirahua हुए बेकाबू, पीछे से बाहों में लेकर किया रोमांस, Video देख छूट जाएगा पसीनाhttps://t.co/IhPrPdryVF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 30, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।