फिर बिगड़ा मौसम : अगले 24 घंटे में इन 12 जिलों में होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
IMD Alert : अप्रैल का आधा महीना बीत जाने के बाद भी मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। बुधवार को दिन भर भीषण गर्मी के बाद मौसम में परिवर्तन हुआ है और आसमान पर बादल मंडराने लगे हैं।
देश भर में गर्मी से हालात खराब हो चले हैं। कई राज्यों में पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है। भीषण गर्मी और उमस से जहां आम जनजीवन प्रभावित हु है वहीं बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है।
ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बुधवार को गरज चमके के साथ बारिश होने और वज्रपात की संभावना जताई है।
- छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की बात करें तो बुधवार को दिन भर भीषण गर्मी का आलम बना रहा। प्रदेश के कुछेक जिलों में तापमान 40 डिग्री को भी पार कर गया। हालांकि, शाम को मौसम ने करवट बदली और कहीं कहीं पर बूंदा बांदी होने लगी।
Read More :-
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 54 पदों पर निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी… जानिए कैसे करें आवेदनhttps://t.co/JbRQJU3nMQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 18, 2023
मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बता दें कि बस्तर संभाग के दक्षिण बस्तर में एक दो स्थानों पर बारिश हुई है।
- महाराष्ट्र
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र के मराठवाडा, विदर्भ हिस्सों समेत कई जिलों में बारिश, आंधी-गरज की संभावना है। कहीं कहीं पर बिजली गिरने की भी आशंका है।
बताया जाता है कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिसके चलते मौसम में यह बदलाव आ सकता है। बुधवार को आसमान पर बादलों की स्थिति बनी रहेगी और हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई जा रही है।
- उत्तर प्रदेश
यूपी में भी मौसम में परिवर्तन के आसार है। दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से चलकर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में सक्रिय हो रहा है।
जिसके चलते तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से प्रदेश के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Read More :-
स्कूल छुट्टी की घोषणा : बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान… सरकार ने जारी किया आदेशhttps://t.co/jZXIkk9r0q
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 18, 2023
इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
यूपी के शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा बुधवार को आंधी के साथ गरज चमक और हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत तेज हवा और बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
- राजस्थान
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज और कल जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के जिलों में दोपहर बाद आंधी व बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
- उत्तराखंड
उत्तराखंड में अगले 72 घंटे में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के जनपदों में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मौसम का ऑरेंज तथा यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से (झक्कड़) आंधी तूफान ,आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की है।
Read More :-
IAS Interview question: वह कौन सी गाड़ी है जिसका आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया और पीछे का इंसान ने ? दिमाग वाले ही देंगे जवाब !https://t.co/KQJvzn4DHl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 19, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।