सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब इन 92 प्राइवेट अस्पतालों में करा सकेंगे इलाज… राज्य सरकार ने जारी की अस्पतालों की नई लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ शासन ने शासकीय कर्मचारियों और उनके आश्रित परिजनों के इलाज के लिए 92 निजी अस्पतालों को मान्यता दी है।
शासकीय कर्मियों के इलाज के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इन अस्पतालों को मान्यता दी गई है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव के अनुमोदन के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची मंत्रालय से जारी की है।
विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची प्रेषित की है।
इन अस्पतालों को मिली है मान्यता
बी.एम. शाह हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर शास्त्री नगर सुपेला, भिलाई
आर.एस. पॉलिक्लीनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर टाटीबंध, रायपुर
चांदरानी सरदारी लाल स्पेशियालिटी आई एंड ईएनटी हॉस्पिटल शांति नगर, रायपुर
श्री कृष्णा नेत्रालय लिंक रोड बिलासपुर. उपाध्याय हॉस्पिटल महोबा बाजार, रायपुर
विवेकानंद आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ब्रह्मपुरी रोड रायपुर
एसआरएस हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, रायपुर. वी केयर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल तेलीबांधा, रायपुर
कंवर नर्सिंग होम अनुपम नगर, रायपुर. नमन हॉस्पिटल शंकर नगर, रायपुर
सोनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम बड़े उरला, अभनपुर, रायपुर
श्री नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्र नगर, रायपुर
श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
गुप्ता हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी रिसर्च एंड मेटरनिटी सेंटर रत्नाबांधा रोड, धमतरी
श्री राम हॉस्पिटल बसंतपुर, राजनांदगांव
आशीर्वाद लेजर फेको आई हॉस्पिटल नेहरू चौक, बिलासपुर
फरिश्ता नर्सिंग होम कटोरा तालाब, रायपुर
सर्व ट्रामा हॉस्पिटल तात्यापारा, रायपुर
संजीवनी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर वेयर हाउस रोड, बिलासपुर
आरबी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज स्वर्ण जयंती नगर, बिलासपुर
श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज जुनवानी, भिलाई
पेटल्स न्यू बोर्न एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल समता कॉलोनी, रायपुर
जुनेजा आई हॉस्पिटल सीएमडी चौक, बिलासपुर
श्री अनंत साई हॉस्पिटल तेलीबांधा, रायपुर
प्रथम हॉस्पिटल बहतराई रोड, बिलासपुर
श्री कृष्णा हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
कालड़ा बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी सेंटर पचपेड़ी नाका, रायपुर
देवी विमेन एंड चाइल्ड हॉस्पिटल चंगोराभाठा, रायपुर
श्री अरबिंदो नेत्रालय लालपुर, रायपुर
श्री मां शारदा आरोग्यधाम अग्रसेन नगर, रायपुर
हाइटेक सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल स्मृति नगर, भिलाई
स्टार चिल्ड्रन हॉस्पिटल अग्रसेन चौक, बिलासपुर
सनशाइन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल वसुंधरा नगर, भिलाई-3
किम्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल अग्रसेन चौक, बिलासपुर
श्रेयांश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अवंति विहार, रायपुर
अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर अटल चौक, रायगढ़
जैन डेंटल हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
सद्भावना हॉस्पिटल सेक्टर-30, नवा रायपुर
माता लक्ष्मी नर्सिंग होम एंड इन्वेस्टिगेशन सेंटर अनुपम नगर, रायपुर
एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल लालपुर, रायपुर
रायपुर स्टोन क्लिनिक कचहरी चौक, रायपुर
साईं बाबा आई हॉस्पिटल फाफाडीह, रायपुर
भवानी डायग्नोस्टिक सेंटर फाफाडीह चौक, रायपुर
सर्वोदय हॉस्पिटल एंड प्रसूति केंद्र मोवा, रायपुर
अपोलो हॉस्पिटल सीपत रोड, बिलासपुर
तिवारी नर्सिंग होम सिविल लाइन, रायपुर
एएसजी आई हॉस्पिटल शक्ति नगर, रायपुर
जीवन ज्योति हॉस्पिटल दर्रीपारा, अंबिकापुर.
महादेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व्यापार विहार रोड, बिलासपुर
वीवाय हॉस्पिटल कमल विहार, रायपुर
स्पाइन एंड स्किन क्लिनिक शंकर नगर, रायपुर
श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल परशुराम चौक, जांजगीर-चांपा
श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, रायपुर
श्री संकल्प हॉस्पिटल सरोना, रायपुर
श्री रेटीना केयर सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल शंकर नगर, रायपुर
माखीजा हॉस्पिटल अग्रसेन चौक, बिलासपुर
विनायक नेत्रालय लिंक रोड, बिलासपुर
धमतरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल धमतरी
गावरी आईवीएफ सेंटर एंड नर्सिंग होम फाफाडीह, रायपुर
डॉ. आरएल हॉस्पिटल गौशाला रोड, रायगढ़
शुभकामना हॉस्पिटल मोवा, रायपुर
दानी आई हॉस्पिटल एमपी नगर, कोरबा
बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल बैरन बाजार, रायपुर
Read More :-
सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरीः इन 1 करोड़ लोगों को मिलेगा डूबा पैसा, सेबी लौटाएगी 5000 करोड़ रूपए, जानिए कब वापस मिलेगी सहारा की रकम !https://t.co/qwukCOMwGM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023
गायत्री हॉस्पिटल रोहिणीपुरम, रायपुर
आशादीप हॉस्पिटल न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
बाल्को मेडिकल सेंटर सेक्टर-36, नवा रायपुर
श्री बालाजी मेट्रो केयर हॉस्पिटल ग्राम कौहाकुंदा, रायगढ़
संजीवनी सीबीसीसी यूएसए कैंसर हॉस्पिटल पचपेड़ी नाका, रायपुर
अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर देवेन्द्र नगर, रायपुर
स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रामनगर, भिलाई
एएसआईएम सुपरस्पेशलिटी डेंटल हॉस्पिटल संतोषी नगर चौक, रायपुर
एसएमसी हार्ट इंस्टीट्यूट एंड आईव्हीएफ रिसर्च सेंटर व्हीआईपी इस्टेट, रायपुर
श्रीराम केयर हॉस्पिटल नेहरू नगर, बिलासपुर
मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अंवति बाई चौक, रायपुर
लाइफवर्थ सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल समता कॉलोनी, रायपुर
मार्क हॉस्पिटल सरकंडा, बिलासपुर
ओम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी सेंटर रायपुरा चौक, रायपुर
सुयश हॉस्पिटल कोटा-गुढ़ियारी रोड, रायपुर
डॉ. जाऊलकर ईएनटी हॉस्पिटल चौबे कॉलोनी, रायपुर
श्री शिशु भवन मध्यनगरी चौक, बिलासपुर
विद्या हॉस्पिटल एंड किडनी सेंटर शंकर नगर, रायपुर
सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गीतानगर, रायपुर
के. गुरूनाथ कॉर्डियक सेंटर सुपेला, भिलाई
श्री कृष्णा हॉस्पिटल खरोरा, रायपुर
चंदूलाल चन्द्राकर स्मृति हॉस्पिटल नेगरू नगर चौक, भिलाई
विशारद हॉस्पिटल मोतीबाग रोड, रायपुर
अग्रसेन हॉस्पिटल समता कॉलोनी, रायपुर
मुंदड़ा हॉस्पिटल मंगला चौक, बिलासपुर
होरिजन हॉस्पिटल जल विहार कॉलोनी, रायपुर
फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रायगढ़
अरपा मेडसिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट व्यापार विहार, बिलासपुर
नीति क्लिनिक्स प्राइवेट लिमिटेड रामदासपेठ, नागपुर
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम लिख तो सकते हैं लेकिन पढ़ नहीं सकते?https://t.co/9NhgIM2VMa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 12, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।