दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चल रहे चुनाव प्रचार के बीच नक्सलियों ने पर्चे फेंककर नेताओं को चेतावनी दी है। नक्सली पर्चे में नेताओं को मार भगाने ग्रामीणों से अपील की गई है।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… बयानवीरों ने बढ़ाई मुसीबत !
भाकपा (माओवादी) दरभा डिवीजन कमेटी के नाम से जारी पर्चे में कहा गया है- वोट मांगने आ रहे नेताओं को मार भगाओ, क्रान्तिकारी जनताना सरकार को मजबूत करो।
पर्चे में नक्सलियों ने कहा है कि जनता की मूलभूत समस्याओं का हल चुनाव के जरिये नही बल्कि जन संघर्ष द्वारा ही किया जा सकता है। उपचुनाव के दौरान मिले इन नक्सली पर्चों को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बता दें कि दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। इसे लेकर राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। हालांकि, बड़े नेता अंदरूनी क्षेत्रों में कैम्पेनिंग के लिए जाने से कतरा रहे हैं। चुनाव प्रचार अभियान कस्बाई और नगरीय क्षेत्रों में ही चल रहा है।
इधर, प्रशासन ने भी सुरक्षागत कारणों का हवाला देते अंदरूनी क्षेत्रों में पूर्व सीएम रमन सिंह समेत अन्य नेताओं की सभा की अनुमति नहीं दी है। शांतिपूर्ण मतदान कराने भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उपचुनाव के दौरान हिंसात्मक नक्सली वारदातों की आशंका के चलते प्रत्याशियों समेत प्रमुख नेताओं की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।