अगले 24 घंटे रहें ज़रा संभलकर… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश व आंधी तूफान की संभावना… इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में मौसम ने करवट बदली है और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र लालपुर रायपुर द्वारा गुरूवार को जारी मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है। वहीं कई जगहों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना है।
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा के साथ ही बादल गरजने और आंधी तूफान को लेकर येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि गुरूवार की शाम से बस्तर संभाग में रूक रूक कर बारिश हो रही है। जगदलपुर, दंतेवाड़ा व बीजापुर समेत कई जिलों में बारिश की खबर है। बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया है।
- 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पेंड्रारोड, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और उससे लगे जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है।
- 24 घंटे के लिए अरेंज अलर्ट
मौसम विभाग कबीरधाम, राजनांदगांव, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और उससे लगे एक-दो स्थानों में ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की संभावना।
Read More :-
शादी में डांस कर रहे युवक की मौत… DJ की धुन पर नाचते-नाचते जमीन पर गिरा युवक, देखते-देखते चली गई जानhttps://t.co/eb9zbK16aq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 12, 2023
- 48 घंटे के लिए येलो अलर्ट
सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, कोरबा, रायपुर, कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और उससे लगे हुए एक दो स्थानों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
- 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट
सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि व अंधड़ चलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?https://t.co/m3ApQNVRo3 pic.twitter.com/aNT77oEjXm
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 16, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।