मंत्री के OSD के साथ ऑनलाइन ठगी, Link पर क्लिक करते ही अकाउंट से कट गए 1 लाख रुपए… आप भी हो जाएं सावधान !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश में आम लोग तो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो ही रहे हैं वहीं शातिर ठग अब बड़े और वीआईपी लोगों को भी चूना लगाने से गुरेज नहीं कर रहे।
ताजा मामला राजधानी रायपुर का है, जहां छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी अतुल शेटे भी ऑनलाइन धोखेबाजी का शिकार बन गए। एक लिंक पर क्लिक करते ही उनके अकाउंट से 1 लाख रुपए कट गए।
Read More :-
शादी में डांस कर रहे युवक की मौत… DJ की धुन पर नाचते-नाचते जमीन पर गिरा युवक, देखते-देखते चली गई जानhttps://t.co/eb9zbK16aq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 12, 2023
रायपुर के तेलीबांधा थाने में शेटे ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस से शिकायत में कहा है कि उनके पास आरोपी ने ब्लू डॉट कस्टमर सर्विस के नाम से फोन किया।
सामान डिलीवरी को लेकर उसने 2 रुपये सर्विस चार्ज लगने की बात कही। फिर मोबाइल पर एक लिंक भेजा, पीड़ित ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, वैसे ही उसके खाते से 4 किस्तों में कुल 99,995 रुपये कट गए।
मंत्री के ओएसडी की शिकायत के बाद तेलीबांधा पुलिस ने ब्लू डॉट कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 7065860860 व 987561616 के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है।
ऑनलाइन निकाला था नंबर
अतुल शेटे ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उन्होंने ब्लू डार्ट कस्टमर सर्विस से कुछ सामान ऑर्डर किया था, जिसकी डिलीवरी 13 मार्च को होनी थी। लेकिन उस दिन घर पर किसी के नहीं होने के कारण पार्सल वापस चला गया।
फिर शेटे ने गूगल में सर्च कर ब्लू डॉट कंपनी के कस्टमर सर्विस का नंबर निकाल लिया। सामने वाले व्यक्ति ने ब्लू डॉट कस्टमर सर्विस की डिलीवरी आईडी पूछी। डिलीवरी आईडी बताने के बाद उसने कहा कि सामान कल शाम 4 बजे तक पहुंच जाएगा।
Read More :-
बारिश की चेतावनीः प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी… बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावनाhttps://t.co/12JhOYirRn
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 16, 2023
फिर ठग ने 2 रुपये पेमेंट जमा करने के लिए कहा और लिंक भेजा। लिंक को ओपन करके 2 रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर किया, जिसके बाद पीड़ित के कोतरा रोड रायगढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 4 किस्तों में रुपए कट गए।
जिसमें पहला ट्रांजैक्शन 39,999 और दूसरा 19,999 रुपए का हुआ। इसके बाद और 2 बार पैसे अकाउंट से कट गए। इस तरह से कुल 99,995 रुपये अकाउंट से पार कर लिए गए।
इधर तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेश टंडन ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी का संबंध पश्चिम बंगाल से है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद टीम वहां आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजी जाएगी।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?https://t.co/m3ApQNVRo3 pic.twitter.com/aNT77oEjXm
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 16, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।