कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में जवानों की सूझबूझ से नक्सलियों की साजिश नाकाम हुई है। दरअसल, माओवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने जंगल में कुकर बम लगा रखा था, जिसे बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें : स्पाइक होल में गिरकर घायल हुआ माओवादी, DRG के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल, पेश की नज़ीर
जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के माहुरपाठ गांव की पहाड़ी व जंगल में 5 किलो का कुकर बम मिला। सर्चिंग पर निकले जवानों की नजर इस पर पड़ी और इसे बरामद कर फौरन निष्क्रिय किया गया। घटनास्थल से फोर्स को कुकर और बिजली के तार मिले हैं।
बता देें कि जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सली विस्फोटक से भरे टिफिन बम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब वे कुकर बम का भी उपयोग करने लगे हैं। जवानों ने इसे खोज निकाला और समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया।
गौरतलब है कि दक्षिण बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में हुई 3 मुठभेड़ों में 6 नक्सली मारे गए हैं। इसके बाद से बौखलाहट में माओवादी जवानों को निशाना बनाने की कोशिश में लगे हैं।
रविवार की शाम बीजापुर जिले के उसूर इलाके में नक्सलियों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया था। हालांकि, इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के बाद बस में सवार यात्री पास के सीआरपीएफ कैम्प पहुंचे और फिर यहां से इन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।