सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौत, डायवर्सन में हुआ एक्सीडेंट
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए एक सड़क हादसे में पंचायत सचिव की दर्दनक मौत हो गई। मृतक का शव सुबह बचेली रोड से बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक, पोंदुम ग्राम पंचायत के सचिव राजेन्द्र नेताम बुधवार की देर शम अपने बाइक से दंतेवाड़ा की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान पातररास के नजदीक डायवर्सन में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में पंचायत सचिव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मातम छा गया। कोतवाली पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
सचिव राजेंद्र नेताम बीती शाम कुम्हाररास में एक कार्यक्रम में शामिल होकर दंतेवाड़ा की ओर बाईक से लौट रहे थे। उसी दरमियान पातररास के पास डायवर्सन पर पीछे से आ रही एक ट्रक ने उनकी बाईक को टक्कर मार दी।
खबर है कि घटना के बाद कई घंटों तक वे सड़क पर यूं ही घायल अवस्था में पड़े रहे। गुरूवार की सुबह सचिव के शव को उठाकर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सड़क हादसे में पंचायत सचिव की असामयिक मौत की खबर से जिले के समस्त पंचायत सचिवों में भी शोक की लहर है। सचिव एवं सरपंच संघ द्वारा मृतआत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
बताया गया है कि मृत सचिव के पार्थिव शरीर को दंतेवाड़ा में पीएम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहग्राम चारामा ले जाया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।