बीजापुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बीजापुर जिले में रविवार की शाम नक्सलियों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। इस बस में सवार मुसाफिरों को उतारने के बाद माओवादियों ने बस को फूंक डाला।
सूत्रों के मुताबिक आवापल्ली-उसूर मार्ग पर माओवादियों ने कुशवाह ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 17 एस 1255 में आग लगा दी। सीतापुर कैम्प से महज कुछ दूरी पर जंगल में घात लगाए माओवादियों ने पहले बस को रोका और फिर डीजल टैंक फोड़कर इसमें आग लगा दी।
बताया जा रहा है कि यात्रियों को बस से उतार कर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद डरे सहमे यात्री किसी तरह सीतापुर स्थित CRPF बेस कैम्प पहुंचे।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग किए जाने की खबरें आ रही थी, लेकिन बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने इससे इंकार किया है। उन्होंने खबर बस्तर को बताया कि आगजनी के बाद फायरिंग नहीं हुई। घटना के फौरन बाद जवान मौके पर पहुंचे जिससे बस को भी आंशिक क्षति पहुंची है।
एसपी ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर कैम्प व उसूर थाने से सीआरपीएफ व डीएफ की टीम घटनास्थल की ओर रवाना की गई। जवानों के मौके पर पहुंचते ही नक्सली भाग खड़े हुए। जवानों ने बस में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों को सुरक्षित उसूर पहुंचाया।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।