छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, एक क्लिक में देखिए परिणाम
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए हैं। उम्मीदवार व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) की भर्ती निकाली थी।
उप निरीक्षक संवर्ग के 8 विभिन्न कैटेगरी के रिक्त 981 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे व्यापम द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट https://cgvyapam.cgstate.gov.in/Vyapam_results_app/prpe22_input.jsp पर अपना रोल नंबर टाइप कर प्रारंभिक लिखित परीक्षा के प्राप्तांक देख सकते हैं।
किन -किन पदों के लिए हुई थी ये परीक्षा
सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून लीडर, डॉक्यूमेंट सब-इंस्पेक्टर, कंप्यूटर सब-इंस्पेक्टर और रेडियो सब-इंस्पेक्टर के कुल 171 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी।
5 जुलाई को समाप्त होने के बाद 29 जनवरी 2023 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। उक्त भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर 3 फरवरी को व्यापम वेबसाइट पर प्रदर्शित कर 8 फरवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था।
शिकायत आपत्ति के बाद उपनिरीक्षक की प्रारंभिक जांच के परिणाम घोषित किये गए हैं।
ऐसे देखिए रिजल्ट…
- उम्मीदवार को सबसे पहले व्यापमं की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने पर अभ्यर्थी अपना रोल नंबर वहां दर्ज करेंगे।
- उसके बाद कैप्चा को फिलअप करना होगा।
- इसके बाद आप जैसे ही एंटर प्रेस करेंगे आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।