जगदलपुर @ खबर बस्तर। शहर के मोती तालाब पारा स्थित अंजुमन स्कूल में माह ए मोहर्रम के मौके पर रविवार को ईमाम हुसैन की याद में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां बांटी गई।
Read More : बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे थे विधायक, पर खुद फंस गए बाढ़ में ! पढ़िए ये खबर…
युवा मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित शिविर का उदघाटन नव नियुक्त राज्य वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष सलाम रिज़वी ने फीता काट कर किया। रिज़वी ने कहा कि जन सेवा के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही अच्छी पहल है।ऐसे प्रयासों से जरूरतमंद मरीजों को काफी फायदा पहुंचता है।
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ, नाक-कान गला विशेषज्ञ, दंत विशेषज्ञ, फिजियोथैरेपी, स्वीच थैरेपी, बीपी/शुगर जांच, निशुल्क दवाएं जैसी सुविधा, बिना किसी शुल्क के मुफ्त मुहैया कराई गई। स्वास्थ्य शिविर में सभी समाज एवं वर्ग के तकरीबन 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर के दौरान डॉ रजनी, डॉ अब्दुल रहमान, डॉ मुकेश ध्रुव, डॉ विजय कुमार, डॉ संजय ठाकुर, डॉ चन्द्रभन सिंह, डॉ अक्षय, डॉ पराशर, डॉ गरिमा मरकाम, डॉ मुहम्मद शाहनवाज़, डॉ मुहम्मद हान ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
युवा मुस्लिम समाज के अध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है। इसी कड़ी में पिछले वर्ष से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में इमरान बरवटिया, असलम बेलिम, राशिद पवार, निज़ाम उर रहमान, नदीम खान, उस्मान रज़ा, फैसल नबी, अब्दुल कय्यूम, साजिद खान, अब्दुल अज़ीज़, मुहम्मद सरफ़राज़, रिज़वान व शेख आदिल क़ादरी का अहम योगदान रहा।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।