महफूज़ अहमद @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ऐसे में नेताओं के जुबानी वार भी तेज हो गए हैं। पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल पड़ा है।
Read More : ओपी चौधरी का पलटवार, PCC चीफ मोहन मरकाम से पूछे 7 सवाल… दी इस बात की चुनौती !
लखमा के बयान को लेकर चंद्राकर ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। चंद्राकर ने कहा कि ‘कवासी लखमा की कार्यशैली ऐसी है कि वे हमारे लिए मददगार हैं। दंतेवाड़ा के चुनाव में कवासी लखमा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद कर रहे हैं।’
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने आगे कहा- ‘कवासी लखमा बिल्कुल नहीं चाहते कि कोई दूसरा आदमी दंतेवाड़ा जिले की राजनीति में, सुकमा जिले में और बीजापुर जिले में आगे बढ़े।’
देखिए वीडियो…
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच की जुबानी जंग पुरानी है। इसकी शुरूआत हुई पिछले महीने धमतरी के एक कार्यक्रम से, जहां कवासी लखमा ने चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते उन्हें ‘पेट दर्द होने पर महुआ दारू पीने ‘ की सलाह दी थी।
Read More : बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे थे विधायक, पर खुद फंस गए बाढ़ में ! पढ़िए ये खबर…
दरअसल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश सरकार के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट पर तंज कसते मखौल उड़ाया था। अजय चंद्राकर ने कहा था, ‘जै हो नरवा घुरूवा बारी..पी के मस्त रहो संगवारी।’ इसके बाद धमतरी पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने उनके बयान को आड़े हाथ लेते उन्हें महुआ दारू पीने की सलाह दी थी।
दंतेवाड़ा उपचुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे दोनों नेता फिर आमने-सामने हुए और आरोप-प्रत्यारोप का दौर फिर चल पड़ा। पहले चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार पर दादागिरी का आरोप लगाया तो लखमा ने पलटवार करते कह दिया कि चंद्राकर की दादागिरी बस्तर में नहीं चलेगी। इसके बाद अब चंद्राकर ने लखमा पर भाजपा की मदद करने का बयान देकर नई बहस छेड़ दी है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।