इस IAS ऑफिसर को 10वीं में मिले थे 44% मार्क्स… अब शेयर किया 14 साल पुराना UPSC का इंटरव्यू लेटर, यूजर बोले – काश! हमें भी…
रायपुर @ खबर बस्तर। भारत में यूपीएससी की परीक्षा काफी कठिन मानी जाती है। जो भी युवा इसकी तैयारी करते हैं, उनकी तमन्ना होती है कि वह इसे पास करलें और अपने सपनों की उड़ान भरें।
इस कठिन परीक्षा को पास कर आईएएस बने कई अफसर ऐसे हैं जो अपने कामयाबी के इस सफर को युवाओं के साथ साझा कर उन्हें प्रोत्साहित करते रहते हैं।
छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने हाल ही में अपना इंटरव्यू कॉल लेटर ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस पर यूजर्स के रोचक कमेंट आ रहे हैं।
My call letter for Civil Services Exam Interview. pic.twitter.com/AFuiGHySiS
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) February 1, 2023
2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने ट्वीट के जरिये युवाओं को मोटीवेट भी करते हैं।
आईएएस ने एक फरवरी 2023 को अपने ट्विटर हैंडल पर 14 साल पुराने इंटरव्यू कॉल लेटर को शेयर किया है। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘काश हमें भी यह अवसर मुकम्मल हो।’
वहीं एक और यूजर ने लिखा “सर आपसे काफी मोटिवेशन मिलती है, बस थोड़ा गाइडेंस चाहिए सर।”
10वीं की मार्कशीट कर चुके हैं शेयर
बता दें कि कुछ महीने पहले आईएएस अवनीश शरण ने अपनी दसवीं क्लास की मार्कशीट शेयर की थी। इस परीक्षा में उन्हें 700 में केवल 314 मार्क्स मिले थे। वे थर्ड डिविजन पास हुए थे।
My 10th Marksheet. pic.twitter.com/jmYkMohzWf
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 6, 2022
बता दें कि आईएएस अवनीश शरण बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने ट्विटर पर छह जुलाई 2022 को जब अपनी मार्कशीट शेयर की तो हर कोई हैरान रह गया। हालांकि, उनकी मार्कशीट को देख कई लोग मोटिवेट भी होते रहे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।