इस गुरूजी ने तो गजब कर दिया… स्कूल में बच्चों को पढ़ाने किराये पर रखी महिला टीचर, मामले का भांडाफोड़ होने पर DEO ने किया सस्पेंड
रायपुर @ खबर बस्तर। स्कूल से नदारद रहने वाले एक कामचोर शिक्षक ने ड्यूटी करने के लिए किराये पर महिला टीचर को रख लिया। गुरूजी महिला को वेतन भी देता था। लेकिन मामला जब कलेक्टर के संज्ञान में आया तो आरोपी टीचर को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का है। यहां एक शिक्षक स्कूल जाने के बजाय अपने स्थान पर एक युवती को बतौर शिक्षक पढ़ाई कराने भेजता था।
इसके एवज में युवती को 6000 रुपए प्रतिमाह देने की बात की गई थी, लेकिन उसे सिर्फ 4000 ही दिया जा रहा था। इसी बात पर दोनों के बीच अनबन हुई और पूरे मामले का भांडाफोड़ हो गया।
जानकारी के मुताबिक, कसडोल ब्लॉक के देवरूंग गांव के प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी समीर कुमार मिश्रा पिछले 7 महीने से कभी-कभार ही स्कूल पहुंचते थे।
शिक्षक ने अपने स्थान पर किराये की एक शिक्षिका को बच्चों के पढ़ाने के लिए रख लिया था। सरकारी स्कूल में किराये पर शिक्षिका रखने का मामला मीडिया के जरिये कलेक्टर रजत बंसल के सामने आया तो उन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया था।
जांच में स्कूल के छात्रों ने उक्त शिक्षक के स्कूल नही आने और उनके स्थान पर किराये की शिक्षिका द्वारा अध्यापन किये जाने की पुष्टि की। वहीं बच्चों को पढ़ाने वाली महिला शिक्षिका ने भी इस बात को स्वीकारा था।
स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाली शिक्षिका ने बताया कि समीर कुमार मिश्रा द्वारा उन्हे महीने में 6 हजार रुपये देने की बात कह कर स्कूल में पढ़ाने रखा गया है, लेकिन 4 हजार रुपये वेतन दे रहे हैं।
इस जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने तत्काल शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश डीईओं सीएस ध्रुव को दिया गया। जिसके बाद डीईओं ने शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि समीर कुमार मिश्रा का उपरोक्त कृत्य प्रथम दृष्टया कर्तव्य में घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है जो सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के निहित नियम के विपरीत होने से छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन अवधि में संबंधित शिक्षक का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार होगा। निलंतिब शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।