दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने दंतेवाड़ा कलेक्टर के बंगले के सामने डेरा डाल लिया है। उनकी जिद है कि वे यहीं रात बिताएंगे। जोगी ने आरोप लगया है कि कलेक्टर के कहने पर एनएमडीसी के रेस्ट हाउस में उन्हें रूम नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ रमन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को क्यों दी चश्मा बदलने की सलाह..? पढ़िए ये खबर
बता दें कि अजीत जोगी उपचुनाव में अपने पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार हेतु शनिवार को दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वे अगले कुछ दिनों तक दंतेवाड़ा में ही रहकर प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे।
Read More : ओपी चौधरी का पलटवार, PCC चीफ मोहन मरकाम से पूछे 7 सवाल… दी इस बात की चुनौती !
जोगी के दौरे के बीच शनिवार की रात कलेक्टर बंगले के सामने उस वक्त खलबली मच गई जब जोगी ने यहीं रात गुजारने की बात कह डाली। जोगी का आरोप था कि कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के कहने पर उन्हें एनएनडीसी गेस्ट हाउस में कमरा नहीं मिला है। जबकि उन्होंने एनएमडीसी के चेयरमेन बैजेन्द्र कुमार से इसके लिए बात कर ली थी।
अजीत जोगी का कहना था कि भूपेश बघेल उनसे डरते हैं। वे नहीं चाहते कि वे दंतेवाड़ा में रहें और प्रचार करें। क्योंकि उनके यहां रहने से कांग्रेस की हार तय है। इसलिए उन्हें दंतेवाड़ा में रूकने नहीं दिया जा रहा है। जोगी के मुताबिक चाहे जितना भी प्रताड़ित किया जाए वे यहीं रूकेंगे।
Read More : मेरी कश्ती डूबी वहां, जहां पानी कम था..!
Read More : बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे थे विधायक, पर खुद फंस गए बाढ़ में ! पढ़िए ये खबर…
कमरा नहीं मिलने पर जोगी कलेक्टर बंगले के सामने ही रात गुजारने की बात पर अड़ गए। उनके साथ उनके समर्थक भी बंगले के सामने जुटे रहे। इधर, कलेक्टर ने जोगी के आरोपों का खंडन करते कहा कि उन्होंने कमरा देने से मना नहीं किया है।
यह हाईप्रोफाइल ड्रामा करीब एक घंटे तक चला। काफी जद्दोजहद और मान मनौव्वल के बाद अधिकारियों ने जोगी को ट्रांजिट हॉस्टल में कमरा दिलाने का वादा किया और इसके बाद जोगी का कारवां वहां से चल पड़ा।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।