अब घर बैठे ही बनेगा PAN कार्ड… बस एक फोन कॉल पर पहुंचेगी टीम, पैन कार्ड बनवाने बाहर जाना नहीं पड़ेगा
रायपुर @ खबर बस्तर। अगर अभी तक आपका पैन कार्ड नहीं बना है तो आपके लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे ही PAN कार्ड बनवाने की सुविधा शुरू की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में अब ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ के तहत PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस योजना के जरिये अब आमजन घर बैठे ही अपना पैन कार्ड बनवा सकते है।
एक और नई शुरुआत…
छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम “मुख्यमंत्री मितान योजना” के ज़रिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं।
अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं।
बस 📞 घुमाइए और PAN कार्ड पाइए।#Mitaan #CGSwabhimaanKe4Saal pic.twitter.com/5PHtQvtJzn
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 18, 2022
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस सुविधा की जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – ‘छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हम ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ के ज़रिए अब घर बैठे PAN कार्ड की सुविधा शुरू कर रहे हैं।
अब आपको कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं। बस फोन घुमाइए और PAN कार्ड पाइए।’
जानिए कैसे मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ के नागरिकों को पैन कार्ड बनवाने बाहर जाने की जरूरत नहीं है। ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ के तहत अब घर बैठे ही पैन कार्ड बनेगा। राज्य का कोई भी व्यक्ति अब टोल फ्री नंबर 14545 पर फोन करके इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूरे होने पर सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के नागरिकों को यह उपहार दिया है।
बस एक फोन करने पर मितान घर पहुँचेंगे और हितग्राही का पैन कार्ड बनाया जाएगा। फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमों में लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।