132 नक्सलियों की मौत… माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर किया खुलासा, 31 जवानों को मारने का भी दावा
के. शंकर @ सुकमा। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन का व्यापक असर दिख रहा है। पिछले 11 महीनों में देशभर में 1 सौ 32 नक्सलियों की मौत हुई है। इसका खुलासा खुद माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर किया है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें साल 2022 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया है।
प्रेस नोट में नक्सलियों ने पिछले 11 महीनों के दौरान देशभर में कुल 132 नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है। वहीं इस अवधि में सुरक्षा बल के 31 जवानों को मारने एवं 154 जवानों को घायल करने का भी दावा किया है।
बता दें कि माओवादी पीएलजीए स्थापना की 22वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं। इस मौके पर नक्सलियों ने पिछले ग्यारह महीनों में 69 पुलिस मुखबिरों की हत्या करने की बात भी स्वीकारी है।
नक्सलियों का दावा है कि दिसंबर 2021 से नवंबर 2022 के बीच करीब 100 मुठभेड़ हुए जिसमें माओवादियों ने पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के पास से 7 आधुनिक हथियार, सैकड़ों कारतूस और अन्य असलाह जब्त किया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।