3 दिन बंद रहेंगी शराब दुकान, शुष्क दिवस घोषित… कलेक्टर ने जारी किया आदेश
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इसी कड़ी में कांकेर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 80 भानुप्रतापपुर (अजजा) में 03 से 05 दिसम्बर तक तथा मतगणना दिवस 08 दिसम्बर को कांकेर में शुष्क दिवस घोषित किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ एवं छग शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग रायपुर के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ग में निहित प्रावधान अनुसार छग आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त आदेश जारी किया है।
ये शराब दुकानें बंद रहेंगी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भानुप्रतापपुर में स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान चारामा, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान नारायणपुर (भानुप्रतापपुर), विदेशी मदिरा दुकान दुर्गूकोंदल एवं एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन केंवटी को मतदान की तिथि के 48 घंटे पूर्व अर्थात 03 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे से 05 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखने का आदेश जारी किया है।
इसी तरह मतगणना की तिथि 08 दिसम्बर 2022 को मतगणना स्थल क्षेत्र अर्थात कांकेर नगरपालिका क्षेत्र में स्थित देशी, विदेशी मदिरा की दुकान तथा एफ.एल.3 (क) स्काई बार एवं एफ.एल.4 (क) व्यवसायिक क्लब हीरा पैलेस को सम्पूर्ण दिवस बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त अवधि एवं क्षेत्रों में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।