पंचायत उप चुनावः सरपंच के एक और वार्ड पंच के 11 रिक्त पदों के लिए होगा चुनाव
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सरपंच के एक पद और वार्ड पंचों के 11 रिक्त पदों को भरने के लिए पंचायत उप चुनाव संपन्न होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप चुनाव के लिए रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। अपर कलेक्टर को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार 09 नवंबर 2022 को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही दावा आपत्तियां लेने की भी शुरुआत होगी।
16 नवंबर तक दावा आपत्तियां ली जाएंगी। वहीं प्राप्त दावा आपत्तियों का 21 नवंबर तक निपटारा किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 दिसंबर 2022 को किया जाएगा।
जिले के सरपंच और पंच पदों के रिक्त सीटों को भरने के लिए दंतेवाड़ा और गीदम विकासखंड के लिए एसडीएम दंतेवाड़ा को रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर और तहसीलदार दंतेवाड़ा और तहसीलदार गीदम को सहायक रजिस्ट्रीकरण ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
कुआकोंडा विकासखण्ड क्षेत्र के लिए एसडीएम बड़े बचेली को रजिस्ट्रीकरण और तहसीलदार कुआकोंडा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव अंतर्गत विकासखंड गीदम के ग्राम पंचायत बड़े तुमनार में सरपंच पद के चुनाव होगा।
इन वार्डों में होगा उप चुनाव
पंचों के 11 रिक्त पदों में विकासखण्ड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत मुचनार के वार्ड क्रमांक 03, ग्राम पंचायत बड़े सुरोखी के वार्ड क्रमांक 02, कारली के वार्ड 15 और घोटपाल- 01 के वार्ड क्रमांक 01 में पंच पदों के लिए उपचुनाव होगा।
विकासखण्ड दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत कंवलनार के वार्ड क्रमांक 04 और चितालंका के वार्ड क्रमांक 11 में उप चुनाव होगा। इसी प्रकार विकासखण्ड कुआकोंडा के ग्राम पंचायत नीलवाया के वार्ड क्र. 03 और 08, हिरोली के वार्ड क्रमांक 10, मैलावाड़ा के वार्ड 03 और श्यामगिरी के वार्ड क्रमांक 08 में उप चुनाव होगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।