सभी जिलों में लगेंगी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, CM भूपेश ने की घोषणा
रायपुर @ खबर बस्तर। प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ महतारी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है।
राजधानी रायपुर के कलेक्टोरेट चौक पर मंगलवार को छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारे राज्य की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है।
छत्तीसगढ़ की माटी की परंपरा और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहीं सभी सरकारी दफ्तरों में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो भी लगेगी।
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के पारंपरिक त्योहारों, खेलों, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दे रही है।
आज “राज्य स्थापना दिवस” के अवसर पर कलेक्टोरेट चौक, रायपुर में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। #CGRajyotsav2022 pic.twitter.com/YQTNwmsi13
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 1, 2022
सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को ही रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव तथा आदिवासी महोत्सव की नगाड़ा बजाकर शुरुआत की।
इस मौके पर उन्होंने राज्योत्सव के पोस्टल स्टैंप, लिफाफे और पिछले नृत्य महोत्सव की काफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज ही के दिन हमारे पुरखों का संघर्ष सफल हुआ था। जब हमने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की शुरुआत की, तब हमने यही सोचा था कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से हम अपनी सांस्कृतिक खूबसूरती को पूरी दुनिया तक पहुंचाएंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।