दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की पुत्री व महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष तूलिका कर्मा का कथित ऑडियो सामने आने के बाद सियासी बवाल मच गया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो चुके इस ऑडियो में कांग्रेस नेत्री द्वारा एक युवक को नक्सली मामले में जेल भिजवाने की धमकी दिए जाने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वायरल ऑडियो में आवाज महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष तूलिका कर्मा की है।
ऑडियो में कथित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की पुत्री तूलिका एक शख्स को जेल भेजने की धमकी देती सुनाई पड़ रही हैं। ऑडियो के दूसरी ओर आ रही आवाज एक युवक की है, जो तूलिका को बुआ कहकर संबोधित कर रहा है। इस युवक का नाम आलनार निवासी पवन कर्मा बताया जा रहा है।
Read More : ओपी चौधरी का पलटवार, PCC चीफ मोहन मरकाम से पूछे 7 सवाल… दी इस बात की चुनौती !
बता दें कि यह ऑडियो सामने आने के बाद भाजपा को बैठे बिठाए चुनावी मुद्दा मिल गया है। पार्टी इसे भुनाने की पुरजोर कोशिश में है, वहीं कांग्रेस पूरे मामले से पल्ला झाड़ती दिख रही है।
इस ऑडियो को लेकर मचे बवाल के बाद पवन कर्मा ने मीडिया के सामने आकर बताया कि इस ऑडियो में आवाज कांग्रेस नेत्री तूलिका कर्मा की है। पवन के मुताबिक यह ऑडियो तीन महीने पुराना जून 2019 का है।
Read More : बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे थे विधायक, पर खुद फंस गए बाढ़ में ! पढ़िए ये खबर…
उस वक्त वे फरसपाल में स्व. भीमा मण्डावी के नाम पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करवाना चाह रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर तूलिका ने फोन कर टूर्नामेंट कैंसिल करने की बात कहते जेल भेजने की धमकी दी। पवन का कहना है कि ऑडियो वायरल होने के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है।
इधर, कांग्रेस का कहना है कि चुनाव के वक्त यह ऑडियो जारी कर भाजपा चुनावी लाभ उठाना चाहती है। इसलिए इसे जानबूझकर वायरल किया गया है। बहरहाल, कारण चाहे जो हो उपचुनाव के मतदान के ठीक पहले इस ऑडियो ने सियासी माहौल जरूर गर्मा दिया है।
Note : ‘खबर बस्तर डॉट इन‘ इस कथित ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।