एनीकेट में डूबने से स्कूली छात्र की मौत, 22 घंटे बाद मिला शव… दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था
जगदलपुर @ ख़बर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक छात्र की एनीकेट में डूबने से मौत हो गई। घटना के 22 घंटे बाद छात्र का शव बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक, बस्तर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोंड एनीकेट में एक छात्र डूब गया था। हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था।
22 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को छात्र के शव को बरामद करते हुए परिजनों को सौप दिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बस्तर थाना प्रभारी ने बताया कि इंद्रावती नदी भोंड एनीकेट में गुरुवार को पिकनिक मनाने 3 दोस्त मोटरसाइकिल लेकर नदी के उस पार बिजयकसार गए हुए थे।
वापसी के दौरान तीनों दोस्त मोटरसाइकिल को धकेलते हुए नदी पार कर रहे थे तभी अचानक पानी के बहाव में आकर स्वामी आत्मानंद स्कूल में अध्यनरत 9वी कक्षा का छात्र वैभव राजपूत डूब गया।
घटना के बाद वैभव के दोस्तों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ भी पता नही चला। इधर, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने 22 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम की मदद से घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर शव को खोज निकाला। शुक्रवार को शव के पीएम के पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।