महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि, सरकार ने जारी किया आदेश… सरकारी कर्मचारियों को अब 33% मिलेगा DA
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचरियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है।
छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा शुक्रवार को इस आशय का आदेश जारी किया गया है, जिसमें 5% महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की गई है।
सरकार के इस निर्णय के बाद प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को अब 33% महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी तक महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत मिलता था।
बता दें कि अगस्त 2022 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों का डीए 22 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया था। वहीं अब 5 फीसदी की और बढ़ोत्तरी की गई है।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राज्य शासन के कर्मचारियों का पुनरीक्षित वेतनमान 2017 एवं वेतनमान में दिनांक 1 अक्टूबर 2022 से महंगाई की पुनरीक्षित दरें लागू की गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले दिनों प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया था, जिसमें दीपावली पूर्व डीए बढ़ाले की बात पर सहमति बनी थी।
देखें वित्त विभाग का आदेश…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।