रायपुर @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। दंतेवाड़ा की अपनी सीट बचाने भाजपा 40 स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार रही है। इनमें पीएम मोदी, अमित शाह जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
बीजेपी के इस सियासी वार से निपटने कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है। खबर है कि अब कांग्रेस भी उपचुनाव के चुनाव प्रचार के लिए अपने राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को बस्तर लाने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के रण में गांधी परिवार को लाने की कोशिशें तेज हो गई है। सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जाकर खुद गांधी परिवार के सदस्यों को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस बस्तर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सभा कराने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि 11 सितंबर को सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती की तैयारियों को लेकर कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और पीसीसी चीफ की दिल्ली में एक अहम बैठक होनी है। इसी बैठक में शामिल होने सीएम बघेल दिल्ली जाएंगे।
कहा जा रहा है कि इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर दंतेवाड़ा में चुनाव प्रचार के लिए आने का न्यौता दे करते हैं।
इस बारे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर पार्टी ने कमर कस ली है। उनके पीसीसी चीफ बनने के बाद यह पहला चुनाव है लिहाजा वे खुद कई दिनों से दंतेवाड़ा में रहकर प्रचार अभियान की कमान संभाले हैं।
मरकाम ने बताया कि स्टार प्रचारकों में सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत प्रदेश के अन्य मंत्री व सांसद दंतेवाड़ा में सभाएं करेंगे। जहां तक राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की बात है उनके कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो बड़े नेताओं की रैलियां कराने का भी प्रयास होगा।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।