IAS के घर मिला 4 किलो सोना व 20 कैरेट हीरा, 47 लाख कैश भी बरामद… छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, IAS समीर विश्नोई समेत 3 गिरफ्तार
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से चल रही छापेमारी के बीच अब ED ने एक IAS अफसर सहित 3 को गिरफ्तार किया है।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस समीर विश्नोई को गिरफ्तार किया है। ईडी ने इंद्रमणि समूह के सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी गिरफ्तार किया है।
Enforcement Directorate arrests IAS Sameer Vishnoi from Chhattisgarh after questioning in a disproportionate assets case. The agency has also arrested Sunil Agarwal of Indramani Group & Laxmikant Tiwari, a relative of businessman Suryakant Tiwari who’s under ED scanner: Officials
— ANI (@ANI) October 13, 2022
बता दें कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद गुरूवार को पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। ED ने IAS अधिकारी और चिप्स के सीईओ समीर विश्नोई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
आईएएस समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके अलावा 47 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है।
इसकी जानकारी ईडी ने कोर्ट में दी। ED द्वारा द्वारा जब्त किए गए सोना की कीमत 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
ईडी की टीम ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी है। हालांकि, बचाव पक्ष ने ईडी की कार्रवाई को गलत बताया है। विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है।
विश्नोई का हुआ मेडिकल चेकअप
IAS समीर विश्नोई को कोर्ट में पेश करने से पहले मेकाहारा में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया। उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। इन सभी पर कोयला कारोबारियों से अवैध लेनदेन और आय से अधिक संपत्ति जैसे आरोप हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।