बीजापुर @ खबर बस्तर। जिले के भोपालपट्टनम ब्लॉक में भारी बारिश के चलते इंद्रावती नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने से आस-पास के कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।
गुंलापेटा पंचायत के चंदनगिरी गांव के करीब 35 परिवार बाढ़ में फंस गए थे। राहत एवं बचाव दल ने रातों रात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और पीड़ितों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया।
बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने और प्रशासनिक मदद पहुंचाने क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी ने रविवार को इलाके का दौरा किया। अधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंचे विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित भी की।
इस दौरान एक ऐसा भी मौका आया जब विधायक मण्डावी को खुद बाढ़ का सामना करना पड़ गया। दरअसल, चंदनगिरी से जनप्रतिनिधियों का दल रामपुरम व देपला के लिए रवाना हुआ था। इसी बीच सड़क पर नदी का पानी भर जाने से विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि नाव के जरिये प्रभावितों तक पहुंचे और क्षेत्र का जायजा लिया।
Read More : मेरी कश्ती डूबी वहां, जहां पानी कम था..!
बता दें कि भोपालपट्टनम से हैदराबाद जाने वाले नेशनल हाईवे पर रामपुरम के पास बने पुल की हाइट ज्यादा है पर सड़क नीचे बनी है। यहां बाईपास नहीं होने से बारिश के दिनों में पानी सड़क पर भर जाता है और बाढ़ के चलते यातायात भी बाधित रहता है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।