सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या… ITBP कैम्प में फंदे पर लटका मिला शव, मचा हड़कंप !
नारायणपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षा बल के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खुदकुशी का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के एडका आईटीबीपी कैम्प में तैनात उप निरीक्षक सचिन धुल (29) ने बुधवार की रात अपने कार्यालय में फंदे से लटककर जान दे दी। गुरूवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बताया जाता है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) 45वीं बटालियन कैम्प में सब इंस्पेक्टर सचिन धुल का शव फंदे पर लटका मिला। गुरूवार की सुबह जवान जब मौके पर पहुंचे तब उन्होंने शव को फंदे से लटकता पाया।
आईटीबीपी कैम्प में सब इंस्पेक्टर द्वारा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जवानों ने तत्काल मामले की जानकारी आला अफसरों को दी। बताया गया है कि सब इंस्पेक्टर ने बिजली के तार से फंदा लगा लिया।
बताया जाता है कि मृत सब इंस्पेक्टर कुछ माह पहले की छुट्रटी से अपने कार्यस्थल लौटे थे। घटना की जानकारी दिल्ली निवासी उनके परिजनों को दे दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।