बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़… गोलीबारी में घायल हुआ एक नक्सली, अस्पताल में कराया गया भर्ती
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक माओवादी को गोली लगी है। घायल नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्रान्तर्गत चिलकापल्ली एवं टेकमेटला के जंगलों में मंगलवार की दोपहर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली गोलीबारी में एक नक्सली को गोली लगी है।
मुठभेड़ में घायल नक्सली की शिनाख्त मुचाकी भीमा के रूप में हुई है। वह रायगुड़ा मिलिशिया का सदस्य बताया जा रहा है।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों के द्वारा की गई सर्चिंग के दौरान मौके से जिलेटिन, कार्डेक्स वायर एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि 26 सितंबर 22 को डीआरजी, एसटीएफ एवं सीतापुर कैम्प से केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 की संयुक्त टीम नक्सली अभियान पर टेकमेटला के जंगलों की ओर निकली थी।
इस बीच जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
जवानों की इस कार्रवाई से नक्सली भाग खड़े हुए। फायरिंग में घायल नक्सली भी भागने की कोशिश में था, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
एसडीओपी तिलेश्वर सिंह यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल नक्सली को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।