बीजापुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, संब इंजीनियर को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा… ठेकेदार की शिकायत पर कार्रवाई
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एण्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने एक इंजीनियर को 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ नगर पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव ने जय बालाजी हार्डवेयर भैरमगढ़ के प्रोपराइटर लव कुमार रायडू से 1 लाख 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित लव कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी/ओडब्ल्यू की टीम से की थी।
इस शिकायत के बाद एसीबी/ओडब्ल्यू निदेशक आरिफ एच शेख ने एसपी पंकज चंद्रा को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
एसीबी की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव, सब इंजीनियर नगर पंचायत भैरमगढ को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानिए क्या है मामला
दरअसल, प्रार्थी ने एसीबी जगदलपुर में शिकायत की थी कि प्रार्थी को ठेके में प्राप्त कार्यों के बिल का भुगतान करने के एवज में नगर पंचायत भैरमगढ़ में पदस्थ सब इंजीनियर मुकेश कुमार साव द्वारा 1,30,000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्रार्थी और आरोपी के मध्य किश्तों में उक्त राशि देने की सहमति बनी।
शिकायत का सत्यापन होने पर मंगलवार को प्रार्थी से मांगी गई रिश्वत की प्रथम किश्त रकम 50,000/- रूपये लेते सब इंजीनियर को उसके कार्यालय मे रंगे हाथ पकड़ा गया है।
आरोपी के विरूद्ध धारा-7(क) 12 भ्र०नि० अधि 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।