इस जिले में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का बम्पर तबादला, आदेश जारी… यहां देखिए किसे, कहां मिली पोस्टिंग
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में नई तबादला नीति के लागू होने के बाद विभिन्न जिलों में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिले में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है।
बता दें कि राज्य शासन द्वारा जिला स्तर पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के स्थानांतरण के संबंध में वर्ष 2022 के लिये निर्धारित स्थानांतरण नीति, प्रक्रिया के अनुक्रम में प्रभारी मंत्री, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के द्वारा प्राप्त अनुमोदन के अनुसार उक्त तबादला सूची जारी की गई है।
इन कर्मचारियों का हुआ तबादला…
आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत पदस्थ कलाराम वेट्टी प्री.मै. अ.ज.जा. बालक छात्रावास कुआकोंडा से आदर्श बा.आ.शा. फुलपाड़, गंगाराम कोड़ोपी बालक आश्रम बारसुर से बालक आश्रम फुलपाड़, मासूराम पोयामी प्री.मै. बालक छात्रावास बारसुर से बालक आश्रम भटपाल स्थानांतरित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत मंगलदई कर्मा को उप स्वास्थ्य केन्द्र पोन्दूम से उप स्वास्थ्य केन्द्र कुपेर, एम. उमावती को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचेली से 30 बिस्तर अस्पताल किरन्दुल, डॉली रॉबिन को 30 बिस्तर अस्पताल किरन्दुल से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बचेली, शंकर कश्यप को ए.एन.एम ट्रेनिग सेन्टर दन्तेवाड़ा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोन्दूम, विकास देवांगन को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कार्यालय सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक दन्तेवाड़ा में पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार शिक्षा विभाग अन्तर्गत उमेश कुंजाम वर्तमान में पदस्थापना बालक आश्रम दुधीरास कटेकल्याण से प्रा.शा. खालेपारा टेटम कटेकल्याण, किशोर मंडावी बालक आश्रम सुरनार से प्रा. शा. कोडरीपाल, मनोज सिंह राठौर प्रा. शा. नकुलनार पटेलपारा से प्रा.शा. दोरीरास, विजेयता ध्रुव प्रा.शा. धुरली से प्रा.शा कड़मपाल बोजीपारा, राजेश कुमार नाग पोटा केबिन नम्बर 01 कुआकोंडा से प्रा.शा. जापोड़ी गुमरगुंडा, पवन मुड़ामी हायर सेकेण्डरी स्कूल पालनार से उ.मा.विद्यालय गीदम पर आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया जाता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।