अगले 4 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट : इन 17 जिलों में होगी जोरदार बरसात, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में मानसूनी सीजन के अंतिम दिनों में भी अच्छी बारिश हो रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार सुबह से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 4 घंटे में प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछेक जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। इन जिलों में सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर शामिल हैं।
इन जिलों से सटे एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा तेज बारिश होने की संभावना है।
बीजापुर में सर्वाधिक वर्षा
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1160.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस साल अब तक बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2258.8 मिमी बससात दर्ज की गई है, वहीं सरगुजा में जिले में सबसे कम 532.1 मिमी औसत वर्षा हुई है।
जिलावार बारिश के आंकड़े…
सूरजपुर – 884.9 मिमी
बलरामपुर – 863.1 मिमी
जशपुर – 919.5 मिमी
कोरिया – 814.9 मिमी
रायपुर – 818.6 मिमी
बलौदाबाजार – 1081.0 मिमी
गरियाबंद – 1163.4 मिमी
महासमुंद – 1084.5 मिमी
धमतरी – 1226.7 मिमी
बिलासपुर – 1322.6 मिमी
मुंगेली – 1195.4 मिमी
रायगढ़ – 1083.0 मिमी
जांजगीर-चांपा – 1262.1 मिमी
कोरबा – 1110.9 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही – 1002.9 मिमी
दुर्ग – 904.2 मिमी
कबीरधाम – 1039.2 मिमी
राजनांदगांव – 1131.9 मिमी
बालोद – 1227.6 मिमी
बेमेतरा – 665.2 मिमी
बस्तर – 1698.4 मिमी
कोण्डागांव – 1217.4 मिमी
कांकेर – 1461.3 मिमी
नारायणपुर – 1368.2 मिमी
दंतेवाड़ा – 1713.4 मिमी
सुकमा – 1446.2 मिमी
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।