उल्टी-दस्त से 2 ग्रामीणों की मौत, एक ही गांव के 20 से अधिक लोग बीमार… मेडिकल टीम मौके पर तैनात
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में उल्टी-दस्त से 2 ग्रामीणों की मौत हो गई है। वहीं गांव के 20 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और मेडिकल टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत बड़ेगुडरा के कवासी पारा में बुधवार की देर रात दो महिलाओं की उल्टी-दस्त से मौत हो गई। मृत महिलाओं के नाम लख्मी कोसा और वेल्ली जोगा है।
परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाओं को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। रात में अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के दूसरे दिन ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मामले की सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में मेडिकल स्टाफ को गांव भेजा गया है।
मेडिकल टीम ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो गांव में 20 से ज्यादा ग्रामीण बीमार पाए गए हैं। अधिकांश को उल्टी-दस्त की शिकायत है।
आशंका जताई जा रही है कि दूषित पानी पीने से या फिर कुछ खाने से कवासी पारा में लोग उल्टी-दस्त का शिकार हुए होंगे। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों का इलाज कर रही है। वहीं गंभीर रूप से बीमार कुछ लोगों को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
एक ही गांव में उल्टी-दस्त के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
सीएमएचओ डाॅ आरएल गंगेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात है और ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।