अफसरों पर भड़के CM भूपेश बघेल, चेतावनी भरे लहजे में कहा- खुद को सुधारिए नहीं तो होगी कार्रवाई… भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हुई थी SDM-तहसीलदार की शिकायत
रायपुर @ खबर बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा अफसरों की शिकायत किए जाने पर तीखे तेवर दिखाए हैं। सीएम ने स्थानीय अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा, खुद को सुधारिए नहीं तो आप पर कार्रवाई की जाएगी।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मंगलवार को सीएम बघेल सख्त तेवर में नजर आए। उन्होंने अधिकारियों की ओर मुखातिब होते कहा कि जब मुख्यमंत्री आएं तभी काम करना है, यह धारणा बदलनी होगी। सभी अधिकारी, आम जनता का काम समय पर होना सुनिश्चित करें।
बता दें कि भेंट-मुलाकात के लिए रायगढ़ जिले में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को लैलूंगा में ग्रामीणों से रूबरू हुए और शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की।
सीएम ने कहा, राज्य सरकार की ओर से अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अनेक सुविधाएं दी जा रही है। सप्ताह में 5 कार्य दिवस लागू किया गया है। पुराना पेंशन लागू किया गया है।
ऐसे में जब मुख्यमंत्री आएं तभी काम करना है यह धारणा हटानी होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित सुनिश्चित करने को कहा।
अफसरों की हुई थी शिकायत
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से मिली शिकायतों के आधार पर संबंधित अफसरों से सवाल किया। स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार और सीएमओ से उन्होंने कहा, आप लोगों की शिकायत है कि समय पर कार्यालय भी नहीं पहुंचते। ये ठीक नहीं है।
मुख्यमंत्री के सवाल का जवाब देते हुए एसडीएम सहित अधिकारियों ने अपने कार्यों में सुधार लाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, किसी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कार्यशैली में सभी सुधार लाए, नहीं तो कार्यवाही की जाएगी।
सीएम ने अधिकारियों को बेहतर ढंग से काम करते हुए सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कर जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
खराब सड़कों पर भी जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री ने जिले में कई सड़को की हालत जर्जर होने की बात पर नाराजगी जताई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।