बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां CAF कैम्प के जवानों द्वारा बीजापुर CMHO और पत्रकारों के साथ बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। गुस्साए जवानों ने इन लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी है।
बताया जा रहा है कि इस घटना से नाराज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पत्रकार मौके पर धरने पर बैठ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक भोपालपटनम क्षेत्र के दौरे पर बीजापुर CMHO डॉ बीआर पुजारी और पटनम बीएमओ डॉ रामटेके गए हुए थे। इनके साथ पत्रकारों का दल भी साथ था। गुरूवार की देर शाम ये सभी लोग वापस लौट रहे थे।
एनएच पर रामपुरम कैम्प के पास रूके थे। तभी कैम्प से जवान गाली गलौच करने लगेे और हथियार तानकर गोली मारने की धमकी देने लगे। सीएमएचओ डॉ पुजारी ने जब अपना परिचय दिया तो जवान भड़क गए और उनसे धक्का मुक्की भी की।
बीच बचाव करने पहुंचे पत्रकारों से भी जवानों ने बुरा बर्ताब किया और बंदूक तान दिया। खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और मीडियाकर्मी रामपुरम पुल पर धरने पर बैठे हुए हैं।
बता दें कि CMHO और पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार से स्वास्थ्य महकमे और ज़िले भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर स्थानीय लोग घटना की निंदा की जा रही है। गौरतलब है कि भोपालपटनम थाना क्षेत्र के रामपुरम स्थित अस्थाई बेस कैम्प के जवानों ने यह दुर्व्यवहार किया है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।