NMDC प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद युवाओं का धरना-प्रदर्शन खत्म… एक सप्ताह में नहीं हुई सार्थक पहल तो फिर होगा चक्काजाम
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। एनएमडीसी परियाजना में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन रविवार को खत्म हुआ। एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा मिले लिखित आश्वासन के बाद युवाओं ने अपना धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
बता दें कि बीते 3 दिनों से एनएमडीसी बचेली के चेक पोस्ट पर सैकड़ों युवाओं द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जा रहा था। रविवार की दोपहर करीब 1 बजे एनएमडीसी के अधिकारी धरना स्थल पर पहुँचे और उन्होंने युवाओं की मांगों पर विचार करने एक सप्ताह का समय मांग सार्थक पहल करने का आश्वसन दिया।
पिछले तीन दिनों से चल रहे इस आंदोलन को लगातार युवाओं का सहयोग मिल रहा था। शनिवार को जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा व जनपद सदस्य मुकेश कर्मा के नेतृत्व में जंगी रैली निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया।
रैली के बाद एनएमडीसी प्रबंधन के साथ आंदोलन कमेटी की बैठक हुई पर मांगो पर सहमति नहीं बनने के कारण बैठक विफल रही, जिसके बाद धरना प्रदर्शन जारी रहा।
रविवार को एनएमडीसी के अधिकारियों ने लिखित में पत्राचार कर सार्थक पहल करने एक सप्ताह का समय मांगा, इसके बाद हड़ताल खत्म करने सभी की सहमति बनी।
हड़ताल खत्म होने के बाद धरना स्थल पर युवाओं ने जमकर खुशियां मनाई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि लिखित आश्वासन के बाद सभी की सहमति से यह धरना प्रदर्शन आज खत्म किया गया।
आंदोलन की सफलता में सभी ने अपना सहयोग दिया। लगातार हो रहे करोड़ो के नुकसान के चलते एनएमडीसी प्रबंधन आखिरकार झुक गया, ये हमारी जीत की पहली सीढ़ी है।
कर्मा ने कहा कि तीन दिनों से हमारे युवा दिन-रात भारी बारिश के बावजूद चेक पोस्ट पर डटे रहे, जिसके कारण एनएमडीसी प्रबंधन को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा।
अगर एक सप्ताह के अंदर एनएमडीसी द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं होगा तो निश्चित तौर पर आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि तीन दिनों में हुए करोड़ों के नुकसान के चलते प्रबंधन पूरी तरह से हिल गया, जिसके बाद एनएमडीसी द्वारा लगातार बैठक कर आंदोलन खत्म करने का प्रयास कर रहा था।
करीब 3 बजे आंदोलनकारियों ने चेक पोस्ट से अपना पंडाल हटा लिया। शाम से एनएमडीसी का लोडिंग कार्य सुचारू रूप से संचालित होगा ऐसी उम्मीद को जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।