डिप्टी कलेक्टर समेत 4 अफसरों को नोटिस जारी…. कलेक्टर ने किया निरीक्षण तो कार्यालय से गायब मिले अधिकारी, 3 दिन में मांगा जवाब
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 4 अधिकारियों को कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिन अफसरों को कलेक्टर ने नोटिस थमाया है, उनमें डिप्टी कलेक्टर समेत जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।
बता दें कि कलेक्टर रजत बंसल ने सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों के दफ्तरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अफसर अपने कार्यालय से नदारद पाए गए।
इन अफसरों को नोटिस जारी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताते हुए नजारात शाखा के प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी और कार्यालयीन समय में गैर हाजिर 3 अधिकारियों डिप्टी कलेक्टर टीआर महेश्वरी, सहायक संचालक उद्यानिकी आरएस वर्मा, व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एलएस ध्रुव को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर रजत बंसल ने नोटिस जारी कर संबंधित अफसरों को 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परिसर में स्थित समस्त विभागों के कक्षों, शौचालय, रिकार्ड रूम, सर्वर रूम, केन्टीन, डबल लॉक ट्रेजरी सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से भी रूबरू हुए। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों में उपस्थित आम जनता से भी बातचीत कर उनके आने कारण के संबंध में जानकारी हासिल की।
साथ ही उन्होनें संबंधित अधिकारियों को रिकार्ड शाखा से बिलाईगढ़ से संबंधित दस्तावेजों को सारंगढ भेजने एवं रायपुर से बचे हुए अभिलेखों को लाने के लिए निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने नजारात शाखा के प्रभारी अधिकारी को रूटीन में ड्यूटी लगाकर साफ-सफाई को दुरूस्त करने के निर्देश दिए है। उक्त निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अन्य जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।