शिक्षक दिवस पर जिले में अंग्रेजी पाठशाला का शुभारंभ, बच्चों की दूर होगी अंग्रेजी के प्रति झिझक
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर आज से अंग्रेजी की पाठशाला का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के रूप में अंग्रेजी स्पोकन की कक्षा प्रारम्भ की।
इस दौरान उन्होंने जिला एनआईसी से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर अंग्रेजी पाठशाला में प्रवेश लेने वाले बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज अंग्रेजी की पहली कक्षा है। हर दिन के प्रयास से और बेहतर कर पाएंगे।
हमारा प्रयास है कि आपको आसान से आसान तरीके से पढ़ाया जाए जिससे अंग्रेजी के प्रति समझ बनेगी और धीरे -धीरे आप सीख जाएंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि निर्धारित समय से क्लास करें। सभी को अंग्रेजी के नोट्स भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ऑनलाइन अंग्रेजी की क्लास दे रही मेंटर सुश्री साधना गंजीर के द्वारा अब जिले के 12 विद्यालयों के 11वी, 12 वी के छात्र छात्राओं सहित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागी भी इसका लाभ ले पाएंगे।
चयनित विभिन्न स्कूलों व संस्था में उपलब्ध स्मार्ट कक्षाओं के माध्यम से माध्यम से जिले के 1749 विद्यार्थी आज से प्रति दिवस 1 घण्टा ऑनलाइन स्पोकन क्लास का लाभ ले सकेंगे।
अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंग्रेजी विषय की कमजोरी को दूर करने और अंग्रेजी के प्रति झिझक दूर करने बेहतर प्रयास किया जा रहा है। अब अंग्रेजी के प्रति बच्चों को पढ़ाई करने और आगे बढ़ने में कोई बाधा नहीं आएगी।
इसी तरह आगे भी नवाचार और नई तकनीकियों को अपनाते हुए शिक्षा के प्रति बच्चों में रूचि बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर एनआईसी से संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस.एल शोरी, राजेंद्र पांडेय सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।