दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी ने नामांकन भरा था। वहीं मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट पहुंच नामांकन दाखिल किया।
इससे पहले वे बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा के पैतृक गांव फरसपाल पहुंची और झीरम हमले में शहीद अपने पति की समाधि पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में नामांकन पत्र का एक सेट जमा किया।
यह भी पढ़ें : गणेश पण्डाल में सो रहे बच्चों को जहरीले सांप ने डसा, दो मासूमों की मौत
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल सुराना, शकील रिजवी, अवधेश गौतम सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंगलवार को ही बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी हेमंत पोयाम ने भी नामांकन दाखिल किया। उनके साथ प्रदेश प्रभारी दाऊराम रत्नाकर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : पर्दे के पीछे… फ्यूज़ बल्ब से अंधियारा दूर करने की कोशिश !
बता दें कि दंतेवाड़ा उपचुनाव में 23 सितंबर को मतदान होना है। यह सीट पूर्व विधायक भीमा मण्डावी की हत्या के बाद खाली हो गई थी। बुधवार 4 सितंबर को नामांकन दाखिले की आखिरी तारीख है। इस दिन भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा शक्तिप्रदर्शन के साथ रैली निकालकर नामांकन भरा जाएगा।
कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा के नामांकन रैली में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस के छग प्रभारी पीएल पुनिया समेत दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। जबकि भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी के नामांकन दाखिले के दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व आईपीएस ओपी चौधरी के मौजूद रहने की जानकारी मिल रही है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।