IAS नीरज कुमार बंसोड़ को केंद्र सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी, PMO में डायरेक्टर बनाए गए, देखिए आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य संचालक के पद पर कार्यरत आईएएस नीरज बंसोड़ को केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति मिली है। उन्हें भारत सरकार द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। 2008 बैच के आईएएस नीरज बंसोड को कैबिनेट सचिवालय में डायरेक्टर बनाया गया है।
आईएएस नीरज बंसोड को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पिछले महीने ही डेपुटेशन के लिए एनओसी दिया गया था। अब भारत सरकार में उन्हें अहम पोस्टिंग मिल गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ की स्वास्थ्य प्रमुख सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी को भी केंद्र में पोस्टिंग मिली है। उनके बाद अब बंसोड़ को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मिली है।
कैबिनेट सचिवालय की पोस्टिंग काफी पावरफुल मानी जाती है। इस लिहाज से उन्हें भारत सरकार में महत्वपूर्ण ओहदा मिला है।
स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ को पदभार ग्रहण करने के बाद से पांच साल के लिए कैबिनेट सेक्रेटेरियट में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार को इस आशय का पत्र जारी किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।