मुठभेड़ के बाद कैम्प छोड़कर भागे नक्सली, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और हथियार बरामद… मौके से घायल नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार जारी है।
बीजापुर जिले में डीआरजी के जवानों ने बड़ी कार्यवाई करते हुए नक्सलियों का कैंप ध्वस्त कर दिया। मौके से फोर्स द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और आधुनिक हथियार बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ के बाद नक्सली कैम्प में सामान छोड़कर भाग गए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों की टीम ने मौके से एक घायल नक्सली को भी गिरफ्तार किया है। बीजापुर पुलिस को मिली अब तक की यह सबसे बड़ी सफलता है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन मानसून जारी है।
बीजापुर में भारी बारिश के बावजूद जवानों द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें डीआरजी के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। नदी नाले उफान पर होने के बावजूद जवान सर्चिंग पर निकल रहे हैं।
बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सोमवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की सूचना पर जवानों की एक टीम को रवाना किया गया था।
जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जो करीब 3 घंटे तक चली। मुठभेड़ में जवानों को भारर पड़ता देख नक्सली जान बचा कर मौके से भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ स्थल से मिले ये सामान
जवानों ने इलाके में सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से एक एसएलआर, एक इंसास, एक 3 नॉट 3 राइफल बरामद किया। साथ ही जिंदा कारतूस, जिलेटिन, डेटोनेटर, वायर, दवाई और नक्सलियों की दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया गया है।
जवानों द्वारा सर्चिंग के दौरान एक घायल नक्सली को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। बस्तर आईजी ने बताया कि जवानों की टीम लगातार इलाके में बारिश होने के बावजूद भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा भी किया जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।