NH-30 पर हादसा : चलती ट्रक में लगी आग, ड्राईवर की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में अचानक एक चलती ट्रक में आग लगी गई। आग की लपटें उठती देख ड्राईवर ने सूझ-बूझ दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोकी और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया।
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे क्रमांक 30 पर केशकाल के समीप सिंगनपुर में चलती ट्रक में आग लगी गई। मंगलवार की सुबह यह हादसा हुआ। हालांकि, ड्राइवर की सूझ-बूझ से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक सीजी 21 एफ 8996 रायपुर से सरिया भरकर नारायणपुर जा रहा था। तभी रास्ते में केशकाल थाना क्षेत्र के सिंगनपुर गांव के पास चलती ट्रक के पिछले एक टायर में आग लग गई।
ड्राइवर ने जैसे ही देखा कि ट्रक में आग लगी है, उसने फौरन वाहन को किनारे खड़ा कर दिया, लेकिन तब तक आग की लपटें पिछले कई टायरों में तेजी से फैलने लगी थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय जनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
पहले भी लगी थी ट्रक में आग
बता दें कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग-30 पर सिंगनपुर के गुलबापारा के पास 2 महीने पहले भी एक ट्रक में आग लग गई थी। आंध्रप्रदेश से यूरिया-खाद लेकर कांकेर की ओर जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई थी, जिसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।