लकड़ी तस्करों ने वनकर्मियों पर किया हमला, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा… 2 कर्मचारी घायल, अस्पताल में भर्ती
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में लकड़ी तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे अब वनकर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं।
ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सामने आया है, जहां तस्करों ने वनकर्मियों की पिटाई कर डाली। हमले में घायल 2 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, टिकनपाल गांव में सागौन लकड़ी का अवैध कारोबार चलने की सूचना वन अमले को मिली थी। जिसके आधार पर नकुलनार और बचेली से वनकर्मियों की टीम सोमवार को कार्रवाई करने पहुंची थी।
छापामार कार्रवाई से पहले ही इसकी भनक लकड़ी तस्करों को लग गई और वे वन कर्मियों को देखते ही सतर्क हो गए।
वन विभाग की टीम जैसे ही टिकनपाल गांव पहुंची, लड़की तस्कर पोदिया, भीमा ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वन कर्मियों को घेर लिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
अचानक हुए हमले को देखकर कुछ वनकर्मी भागने में लगे। लेकिन तस्करों ने दो वनकर्मियों शिराज पटेल और उमेश नेगी को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर डाली।
तस्करों की पिटाई में घायल दो वनकर्मियों को बचेली के अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही किरंदुल पुलिस मौके पर पहुंची और अपराध दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है।
बताया जाता है कि टिकनपाल इलाके में सालों से अवैध लकड़ी का काला कारोबार चल रहा है। यहां इससे पहले भी वन विभाग की टीम ने दबिश देकर लकड़ी से बने फर्नीचर को जब्त किया था।
बताया गया है कि पुलिस ने वन कर्मियों से मारपीट करने आरोपियों की पिकअप गाड़ी को लकड़ी के साथ पकड़ा है। जिसे राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।