छत्तीसगढ़ में 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया ऐलान
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में 22 अगस्त से शासकीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस बात का ऐलान छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया है।
रविवार को राजधानी रायपुर में हुई 88 कर्मचारी संगठनों की बैठक में फेडरेशन द्वारा आगामी 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश भर के कर्मचारी 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल पर थे। इस आंदोलन का व्यापक असर पड़ा और सारे कार्यालयों में कामकाज ठप्प हो गए थे।
25 जुलाई से ही छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छतीसगढ़ शालेय संघ व नवीन शिक्षक संघ ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी। शनिवार को फेडरेशन की हड़ताल खत्म होने के बाद भी इन तीनो संगठनों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की अपील की है।
इधर, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सोमवार से सरकारी दफ़्तरों में काम शुरू करने और मांग पूरी न होने पर 22 अगस्त से हड़ताल की घोषणा की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।