आश्रम अधीक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, हटाने की मांग… पालक बोले- अधीक्षक को हटाओ, वरना संस्था में नहीं पढ़ेंगे बच्चे
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कटेकल्याण ब्लॉक के गुड़से में संचालित बालक आश्रम के अधीक्षक को हटाने पालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि अधीक्षक के रवैये से यहां रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चे परेशान हैं।
अगर इन्हें पद से नहीं हटाया गया तो वे अपने बच्चों को आश्रम निकाल कर किसी दूसरी संस्था में दाखिला दिलाएंगे।
गुड़से आश्रम अधीक्षक धीरज नाग के खिलाफ पालकों ने मोर्चा खोल दिया है। उनके लापरवाह रवैये को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि अधीक्षक को तत्काल संस्था से हटाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो वे अपने बच्चों को यहां ले जाने को मजबूर होंगे।
बच्चों से गाली गलौच करने का आरोप
पालकों का आरोप है कि अधीक्षक शराब पीकर आश्रम में आते हैं। बच्चों से गाली गलौच करते हैं और इन्हें भोजन भी समय पर नहीं दिया जाता है।
यदि खाना मिलता भी है तो सिर्फ दाल और चावल दिया जाता है। आश्रम में बच्चों को साबुन, तेल जैसी रोजमर्रा की जरूरी सामानों के लिए भी भटकना पड़ता है।
अधीक्षक के इस प्रताड़ना से तंग आकर कई बच्चे आश्रम छोड़ चुके हैं। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से की है।
कलेक्टर के नाम शिकायती पत्र
ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एक शिकायती पत्र भी तैयार किया है, जिसमें आश्रम अधीक्षक की कारगुजारी का उल्लेख किया गया है।
पत्र में ग्रामीणों ने लिखा है कि अधीक्षक नाग बच्चों व ग्रामीणों से वार्तालाप में अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उनके इसी रवैये की वजह से 100 सीटर आश्रम में केवल 30 बच्चे ही रह रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि अधीक्षक की जिम्मेदारी किसी अन्य शिक्षक को सौंपी जाए। बता दें कि लगातार मिल रही शिकायतों के चलते कुछ दिन पहले ही इस आश्रम की जांच कराई गयी थी, लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं हुई। ऐसे में अधीक्षक के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
मामले की जांच की जा रही
इस मामले में सहायक आयुक्त डॉ आनंदजी सिंह ने कहा कि अधीक्षक के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। मामले की गंभीरता को देखते हमने एक जांच टीम गुड़से भेजी है। इस टीम द्वारा जो प्रतिवेदन दिया जायेगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।