IAS ब्रेकिंग : 12 आईएएस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, सरकार ने बदला प्रभार… देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया है। शासन द्वारा सचिव स्तर के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रभासन विभाग द्वारा शनिवार को प्रदेश में पदस्थ 12 आईएएस अफसरों के प्रभार बदले गए हैं। जिन अफसरों के प्रभार में बदलाव हुआ है, उनकी लिस्ट निम्नांकित है।
इन अफसरों का बदला प्रभार…
● श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, अपर मुख्य सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं महानिदेशक, छ०ग० प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
● सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव, माननीय मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग (रेल लाईन प्राजेक्ट) को अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त तथा महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान (ैप्त्क्) का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। शेष प्रभार यथावत रहेंगे।
● मनोज कुमार पिंगुआ, प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी-सह-निवेश आयुक्त को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, वन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव, गृह एवं जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
● ए. कुलभूषण टोप्पो, आयुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।
● धनंजय देवांगन, सचिव, गृह विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को केवल सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शेष यथावत् रहेंगे।
● एस. भारतीदासन, सचिव माननीय मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
● हिमशिखर गुप्ता, विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार पंजीयक, सहकारी संस्थाएं एवं विशेष सचिव एवं उद्योग विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग तथा पंजीयक सहकारी संस्था का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
● यशवंत कुमार, संचालक, कृषि तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, रायपुर संभाग, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
● सत्यनारायण राठौर, पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, बाय, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
● डॉ. तंबोली अय्याज फकीरभाई, विशेष सचिव कृषि विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार नोडल अधिकारी, नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना प्रभारी अधिकारी माटी पूजन अभियान संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास सदस्य सचिव नरवा मिशन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक, कृषि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
● सारांश मित्तर, प्रबंध संचालक, छ.ग. रोड एवं इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, छ.ग. औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
● श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा अतिरिक्त प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना को केवल अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन छच्ळ अधिकारी, नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। शेष प्रभार यथावत् रहेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।