कोविड वैक्सीनेशन में गंभीर लापरवाही, मृत महिला को भी वैक्सीन लगाने का दावा… स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। वित्तीय गड़बड़ी और अनियमितता को लेकर सुर्खियों में रहने वाला दक्षिण बस्तर का स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर चर्चा में है। इस बार स्वास्थ्य महकमे की चर्चा कोविड वैक्सीनेशन में हुई गंभीर लापरवाही को लेकर हो रही है।
दंतेवाड़ा के स्वास्थ्य विभाग ने एक नए कारनामे को अंजाम दिया है, जिसमें एक मृत महिला को कोरोना वैक्सीन लगाने का दावा किया गया है।
दरअसल, कोरोना टीकाकरण का टारगेट पूरा करने के चक्कर मे विभाग द्वारा फर्जी आंकड़े भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रकरण सामने आया है कुआकोंडा ब्लाक में, जहां सालभर पहले मृत एक महिला को वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने का दावा किया गया है।
बता दें कि कुआकोंडा की महिला शिवदेवी सिंह की मौत एक साल पहले तीन अगस्त 2021 को हो गई थी। मौत से पहले स्वर्गीय शिव देवी को 1 अप्रैल 2021 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी। इसके बाद 24 जून 2021 को उन्हें दूसरा टीका लगा। इसी बीच कुछ हफ्ते बाद उनकी मौत हो गई।
वहीं अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 जुलाई 2022 को उन्हें तीसरी डोज लगाने का दावा किया जा रहा है। जबकि साल भर पहले ही महिला की मृत्यु हो चुकी है। कोविड के ऑनलाइन प्रमाण पत्र में भी ये बताया जा रहा है। मृत महिला को डोज लगाने की फर्जी जानकारी पोर्टल से भी दी जा रही है।
फर्जी टीकाकरण के कई अन्य मामले
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही यहीं नहीं थमीं। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें बिना वैक्सीन लगे लोगों को वैक्सीनेशन के मोबाइल पर मैसेज आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रिकॉशन डोज के आंकड़े बढ़ाने फर्जी डाटा अपलोड किया जा रहा है। अगर इस मामले में सही ढंग से जांच हुई तो ग्रामीण क्षेत्रो में बड़ी गड़बड़ी उजागर हो सकती है।
केस- 1
अनीश परिहार को 17 अप्रैल 2021 को पहली डोज लगाई गई। वहीं 14 जुलाई 2021 को उन्हें दूसरी डोज लगी और बिना तीसरी डोज लगे 19 अप्रैल 2022 को विभाग तीसरी डोज लगाने का दावा कर रहा है। जबकि सबंधित व्यक्ति ने बताया उसे अभी तक तीसरी डोज लगी ही नही है। अनीश परिहार को तीसरी डोज पीएचसी पोटाली में लगाने की जानकारी दी जा रही है।
केस- 2
इसी तरह प्रदीप सिंह को भी स्वास्थ्य विभाग तीसरी डोज लगाने का दावा कर रहा है। जबकि इनको भी कोरोना वैक्सीन की दो डोज ही लगी है। स्वास्थ्य विभाग की इस बड़ी लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब कोविंन पोर्टल में प्रमाण पत्र डाउनलोड किया गया। जिसमे दो डोज लगे लोगो को भी तीसरी डोज लगाने का दावा किया गया है।
गंभीर मामला, दिखवाता हूं
इस मामले में सीएमएचओ दंतेवाड़ा गिरीश चंद्र शर्मा ने कहा कि इसकी जांच करवाते हैं। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला पंचायत सीईओ और नोडल अधिकारी आकाश छिकारा से जब इस मुद्दे पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा यह मामला संज्ञान में आया है। गंभीर मामला है। मैं इसे दिखवाता हूं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।