मलेरिया से स्कूली छात्र की मौत, रात में सोया पर सुबह उठ नहीं सका… आश्रम के कई अन्य छात्र भी मलेरिया से पीड़ित
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में मलेरिया और डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अंदरूनी इलाकों में तो मलेरिया बीमारी जानलेवा साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला बीजापुर जिले में सामने आया है, जहां मलेरिया से पीड़ित एक स्कूली छात्र की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत मिरतुर में विस्थापित बालक आश्रम तामोड़ी में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र दिनेश तेलम की आश्रम में ही मौत हो गई है। मृतक छात्र दूसरी कक्षा में अध्ययनरत था। वह पिछले 3 दिनों से बीमार चल रहा था।
बुखार की शिकायत पर छात्र दिनेश तेलम को मिरतुर अस्पताल में दिखाया गया था। छात्र का इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि बीती रात छात्र भोजन कर सोया लेकिन शनिवार की सुबह उसकी आंख ही नहीं खुली। आश्रम में मासूम छात्र की मौत से हड़कंप मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृत छात्र के परिजन आश्रम पहुंचे हैं। मृतक तामोडी गांव का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी जिले के आला अफसरों को दे दी गई है।
आश्रम के अन्य छात्र भी पीड़ित
बताया जा रहा है कि बालक आश्रम तामोड़ी में अध्ययनरत 3 अन्य छात्र भी मलेरिया से पीड़ित हैं। इनका भी इलाज चल रहा है। उक्ताशय की जानकारी आश्रम अधीक्षक मोतीराम कडती ने दी है। आश्रम के अन्य छात्रों का भी मलेरिया टेस्क करवाया जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।