TS सिंहदेव का इस्तीफा मंजूर, रविंद्र चौबे बनाए गए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
रायपुर @ खबर बस्तर। सीनियर मिनिस्टर टीएस सिंहदेव के इस्तीफे का अध्याय खत्म हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिंहदेव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी मंत्री रविंद्र चौबे को सौंपी गई है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिसके अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अब कृषि मंत्री रविंद्र चौबे संभालेंगे। वहीं सिंहदेव के पास अब स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, जीएसटी और 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग होगा।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 4 पेज का एक पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम भेजा था, जिसमें इस्तीफे की वजहों का जिक्र किया गया था।
सिंहदेव के इस्तीफ के बाद से ही सूबे की सियासत गरमा गई थी। करीब पांच दिनों तक चले मंथन के बाद सरकार द्वारा गुरुवार शाम उनका पंचायत विभाग से इस्तीफा स्वीकार कर मंत्रियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया।
छत्तीसगढ़ के राजपत्र में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के विभागों में बदलाव की अधिसूचना भी प्रकाशित की है। इसके साथ ही सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर हो रही चर्चाओं पर भी विराम लग गया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।