सुकमा में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई जगहों पर काट दी सड़क… पर्चे फेंक अग्निपथ भर्ती का किया विरोध
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए कई जगहों पर सड़क को काट दिया है। नक्सलियों की इस करतूत से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई उठानी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को नक्सलियों ने जगरगुंडा मार्ग पर सड़क को काटकर मार्ग बाधित कर दिया है। जगह-जगह सड़कों में लकड़ी, पत्थर डालकर मार्ग को अवरूद्ध किया गया है, जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं।
बता दें कि नरसापुरम गांव के पास नक्सलियों ने सड़क को जाम करने के साथ ही पर्चे, पोस्टर भी फेंके हैं। इन पर्चों में अग्निपथ योजना का जिक्र करते हुए अग्निपथ भर्ती का विरोध किया गया है।
नक्सलियों के जगरगुंडा एरिया कमेटी द्वारा फेंके गए पर्चे में फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए ऑपरेशन प्रहार को हराने की बात कही गई है। चिन्तलनार थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
नक्सलियों द्वारा सड़क मार्ग खोदने से ग्रामीणों को आने जाने में तकलीफें झेलनी पड़ी। मंगलवार की देर शाम कई ग्रामीण गड्ढों के ऊपर से बाइक पार कर अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कोबरा 201 बटालियन के जवानों ने मौके पर पहुंच नक्सलियों द्वारा काटे गए सड़क को दुरूस्त कराया गया। जिसके बाद इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही शुरू हो सकी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।