इस्तीफे पर बोले सिंहदेव- पत्र लिखने से पहले मैंने CM को फोन किया था, पर… पुनिया जी ने भी फोन नहीं उठाया
रायपुर @ खबर बस्तर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा इस्तीफे की पेशकश किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेसी खेमे में ही उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
रविवार को सीएम हाउस में हुई विधायक दल की बैठक से भी सिंहदेव ने दूरी बना ली थी। इस बैठक में कई विधायकों व मंत्रियों ने सिंहदेव द्वारा इस्तीफे की चिट्ठी में उठाए गए मुद्दों को अनुशासनहीनता बताते हुए कार्रवाई की मांग भी की।
इस मामले में विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र कांग्रेस आलाकमान को दिल्ली भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पीएल पुलिया स्वयं इस पत्र को दिल्ली लेकर जाएंगे। कहा जा रहा है कि पत्र में सिंहदेव की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
इधर, इस्तीफे के बाद टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। टीएस ने कहा कि इस्तीफे का पत्र लिखने से दो दिन पहले उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से फोन पर बात उनको अपना पक्ष बताया था।
सिंहदेव ने कहा, पत्र लिखने से पहले भी उन्होंने सीएम बघेल को फोन किया। घंटी बजी, लेकिन बात नहीं हो पाई। शायद मुख्यमंत्री जी की कहीं अन्यत्र व्यस्तता थी। इसलिए उनसे बात नहीं हो सकी।
पुनिया जी को भी फोन किया था। उस दिन पीसीसी की बैठक थी तो उनका भी फोन नहीं उठा। बाद में उन्होंने फोन किया था, तब उनको पूरी बात बताई। उन्होंने कहा इस पर बात करते हैं।
दिल्ली पत्र भेजने की तैयारी
इधर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पार्टी आलाकमान को एक पत्र भेजने पर सहमति बनी। इस चिट्ठी में सरकार पर आरोप लगाने वाला सार्वजनिक पत्र लिखने के लिए टीएस सिंहदेव पर कार्रवाई की मांग की गई है।
बतादें कि इस पत्र में 60 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने हस्ताक्षर किया है। वहीं जयसिंह अग्रवाल को छोड़कर 10 मंत्रियों के भी हस्ताक्षर हैं। उधर, टीएस सिंहदेव ने भी अपना पक्ष रखने के लिए हाईकमान से मुलाकात का समय मांगा है। वे सोमवार को दिल्ली जा रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।